छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील - Madhya Stambh

छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील

 छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ ने 04सुत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा गया। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 10 सितम्बर को 12=00रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया।। हमारी मांगों पर शासन प्रशासन संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो 85% जनसंख्या वाला छ ग सर्व समाज महासंघ सरकार के खिलाफ संवैधानिक अधिकारों के तहत प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार को सौंपें गये ज्ञापन में 04 सुत्रीय मांग की कापी संलग्न है।

रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी ,के नेतृत्व में एवं छ ग  सर्व समाज के प्रदेश कार्यकारी  प्रदेश महासचिव श्री उमाकांत वर्मा जी ,कांग्रेस कमेटी रायपुर के जिला अध्यक्ष एवं कुर्मी समाज प्रमुख श्री उधो प्रसाद वर्मा जी,  कुर्मी समाज रायपुर राजप्रधान श्री जागेश्वर प्रसाद वर्मा जी , विधि विधायी प्रभारी अधिवक्ता श्री प्रणय सिंह वर्मा जी,  प्रदेश सहसचिव  छ ग सर्व समाज महासंघ श्री विनोद भारती जी,कुर्मी समाज रायपुर जिला अध्यक्ष  श्री प्रशांतचंद्राकर जी , रायपुर राज मंत्री श्री ब्रजराज सिंह वर्मा,भावेश वर्मा।अंकित वर्मा , सुरेश वर्मा अनिल गेडाम श्री कमलेश जी  एवं अनेकों सर्व समाज महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया ।

जय छत्तीसगढ़ महतारी

उमाकांत वर्मा प्रदेश महासचिव 

 विनोद भारती-प्रदेश सहसचिव -छत्तीसगढीया सर्व समाज महासंघ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads