दशहरा महोत्सव में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला की मंदिर स्थापित कर जनभावनाओं का हमारी सरकार ने पूरा सम्मान रखा है। वहीं प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना से प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए चलायी जा रही है। सांसद ने ग्रामवासियों को दशहरा उत्सव की बधाईयां दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दशहरा का उत्सव असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। प्रभुश्री राम हमारे लोक संस्कृति के कण कण में सामाहित हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहाद्र को बढ़वा देने वाले ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़वा देना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह चंदेल (जिला अध्यक्ष भाजपा) ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष लहरे (पूर्व भाजपा प्रत्याशी पामगढ़ वि.स.) गुरूदयाल पाटले जिला मंत्री भाजपा, ब्यास वर्मा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष भाजपा, एसडीओपी जांजगीर अनिल कुर्रे, पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा, सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष राजेश बघेल, मुकेश रात्रे, राजेश लहरे, भाजयुमो मनोबल जाहिरे, छात्रावास अधीक्षक पुष्पमणी बंजारे, कृष्णा दिनकर, कुंवर सिंह मधुकर, सीएमओ एचडी रात्रे भी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि का स्वागत श्रीफल व पुष्पगुच्छ से किया गया।
आयोजक समिति के अध्यक्ष शंकर साहू व भरत यादव, लव कुमार साहू सहित पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिंह स्वरुप रामदबार की प्रतिमा को भेंट देकर किया गया। वहीं रावण की विशाल पुतला को बनाने वाले कारीगर जगदीश जांगड़े सहित उनकी टीम को स्मृति चिंह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन द फोर्थ मिरर डॉट काम के संपादक गणेश सोनकर द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन राम विश्वास सोनकर ने किया। सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे लाल साहू कृत जहुरिया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सजी बारामासी गीत सहित संगीतमय व रंगारंग प्रस्तुति दी गई।


