NIT RAIPUR में मनाया गया राष्ट्रीय वायुसेना दिवस - Madhya Stambh

NIT RAIPUR में मनाया गया राष्ट्रीय वायुसेना दिवस

 एन आई टी रायपुर के एविएशन क्लब द्वारा 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय वायुसेना दिवस मनाया गया | इस दौरान श्री सी. एच. कुलकर्णी, भूतपूर्व वायुसेना अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे |  यह कार्यक्रम एविएशन क्लब के फैकल्टी इन चार्ज डॉ एन वी स्वामी नायडू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को भारतीय वायुसेना के बारे में जानकारी देना , उन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र से जुड़ी आधुनिक जानकारी प्रदान करना रहा | 

ये भी पढ़े -  तेलासीपुरी धाम का है ऐतिहासिक महत्व, बाबा गुरू घासीदास की है कर्मभूमि

इस दौरान हुए मुख्य वक्ता सत्र में श्री सी. एच. कुलकर्णी ने वायुसेना से जुड़ने हेतु सभी को प्रेरित किया और कहा कि उन्हें संस्थान में एविएशन क्लब होने पर हर्ष हो रहा है | उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एविएशन जगत में कई आधुनिक और तकनीकी परिवर्तन देखने को मिल रहे है | उन्होंने सुरक्षा सेनाओं में भर्ती होने से संबंधित कई जानकारियां प्रदान की और कहा कि आप सिर्फ पायलट बनने का न सोचे बिल्कुल ग्राउंड ऑफिशियल , नेविगेशन ऑफिशियल , लॉ ऑफिशियल इत्यादि बनके भी देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं | उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए आप एन डी ए या सी डी एस जैसी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं और इसके लिए आपमें कुछ मूल विशेषताएं जैसे बहादुरी , ईमानदारी, अच्छा चरित्र इत्यादि होना जरूरी है | 

इसके अलावा क्लब के द्वारा एक क्विज कॉम्पिटिशन और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | क्विज कॉम्पिटिशन में सभी से भारतीय वायुसेना के इतिहास , उनके जाने माने मिशन इत्यादि से संबंधित सवाल पूछे गए , और मॉडल मेकिंग प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न फाइटर प्लेन के मॉडल बनाए गए | क्विज कॉम्पिटिशन में अविनाश कुमार प्रथम आर्यन राठौर द्वितीय और प्रियांशु मौर्य तीसरे स्थान पे रहे वहीं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में टीम पैट्रियोटिक प्रथम , पंकज एंड टीम द्वितीय और टीम सर्किट ब्रेकर तीसरे स्थान पे रही |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads