NIT RAIPUR में मनाया गया राष्ट्रीय वायुसेना दिवस
ये भी पढ़े - तेलासीपुरी धाम का है ऐतिहासिक महत्व, बाबा गुरू घासीदास की है कर्मभूमि
इस दौरान हुए मुख्य वक्ता सत्र में श्री सी. एच. कुलकर्णी ने वायुसेना से जुड़ने हेतु सभी को प्रेरित किया और कहा कि उन्हें संस्थान में एविएशन क्लब होने पर हर्ष हो रहा है | उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एविएशन जगत में कई आधुनिक और तकनीकी परिवर्तन देखने को मिल रहे है | उन्होंने सुरक्षा सेनाओं में भर्ती होने से संबंधित कई जानकारियां प्रदान की और कहा कि आप सिर्फ पायलट बनने का न सोचे बिल्कुल ग्राउंड ऑफिशियल , नेविगेशन ऑफिशियल , लॉ ऑफिशियल इत्यादि बनके भी देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं | उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए आप एन डी ए या सी डी एस जैसी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं और इसके लिए आपमें कुछ मूल विशेषताएं जैसे बहादुरी , ईमानदारी, अच्छा चरित्र इत्यादि होना जरूरी है |
इसके अलावा क्लब के द्वारा एक क्विज कॉम्पिटिशन और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | क्विज कॉम्पिटिशन में सभी से भारतीय वायुसेना के इतिहास , उनके जाने माने मिशन इत्यादि से संबंधित सवाल पूछे गए , और मॉडल मेकिंग प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न फाइटर प्लेन के मॉडल बनाए गए | क्विज कॉम्पिटिशन में अविनाश कुमार प्रथम आर्यन राठौर द्वितीय और प्रियांशु मौर्य तीसरे स्थान पे रहे वहीं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में टीम पैट्रियोटिक प्रथम , पंकज एंड टीम द्वितीय और टीम सर्किट ब्रेकर तीसरे स्थान पे रही |