भाठागांव जनता की पसंद रवि सोनकर
रवि सोनकर भाठागांव क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है नवदुर्गाउत्सव समिति के अध्यक्ष बनते ही उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की अध्यक्ष रहते हुए समिति एवं वार्ड के जनता के बीच जाकर उनकी मूलभूत समस्यायों का समाधान किया
ये भी पढ़े - आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में 2516 बच्चों का स्वर्णप्राशन
वर्तमान में रवि सोनकर भाठागांव सोनकर समाज के अध्यक्ष है एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के साथ बिन्नी बाई सोंनकर स्कूल के सांसद प्रतिनिधि व भाठागांव बूथ 205 के बूथ अध्यक्ष है
सोनकर समाज के अध्यक्ष होते हुए रवि सोनकर ने भाठागांव के अन्य समाजो में भी समाजिक व राजनीतिक योगदान दिया पूरे भाठागांव वार्ड में जमीनी स्तर में मजबूत पकड़ है जमीनी युवा नेता के साथ सबको साथ मे लेकर चलने वाले सक्रिय भाजपा नेता है
वार्ड के लोगों का कहना है कि रवि सोनकर भाजपा के प्रबल दावेदार है यदि भाजपा रवि सोनकर जी को पार्षद प्रत्याशी बना देती है तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है और वार्ड में भाजपा से एक दमदार मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते है वार्ड का सर्वागीण विकास करा सकते है
