पर्यावरण जागरूकता के लिए एसबीआई की टीम ने चलाया अभियान - Madhya Stambh

पर्यावरण जागरूकता के लिए एसबीआई की टीम ने चलाया अभियान

रायपुर l सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (एसबीएफ ) द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए (10 सितंबर से 16 सितंबर) तक एक सप्ताह का अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को पर्यावरण जागरूकता के बारे में बताया गया एवं वृक्षारोपण और पौधा वितरण किया गया।

पर्यावरण जागरूकता के लिए एसबीआई की टीम ने एक सप्ताह का अभियान चलाया जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में जैसे हिंदू हाई स्कूल, रॉयल पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, इकरा स्कूल, नूरानी स्कूल, छत्तीसगढ़ कॉलेज जिमखाना मैदान आदि जगहों में पर स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया यह जानकारी एसबीएफ छत्तीसगढ़ के कोऑर्डिनेटर शादाब अमजद ने दी. कोऑर्डिनेटर अर्मुगान  ने बताया कि एसबीएस किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ भूकंप आदि  आने पर आने पर तत्काल उसके वालंटियर काम करते हैं छत्तीसगढ़ में SBF  रायपुर भिलाई दुर्ग अंबिकापुर कोरबा जगदलपुर में वालंटियर है। इस अभियान को सफल बनाने में रायपुर के वालंटियर इबाद, उजैर, साद, शोएब, मोहतशीम, आकाश, मेहबूब, अमान, शयान आदि ने अहम भूमिका निभाई। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads