जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न
बलौदाबाजार-भाटापारा: जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजली विमल साहू ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा बना रहे। आपने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उसे पूर्ण करने के लिए मैं भरसक प्रयास करूंगी। मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना रहेगा कि अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे। मैं सदैव आपके सुख-दुःख में आपके साथ खड़ी रहूंगी।"
इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और जिले के समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।