किसान भवन बेमेतरा मानस उत्सव में उमड़ा जन सैलाब - Madhya Stambh

किसान भवन बेमेतरा मानस उत्सव में उमड़ा जन सैलाब

 

तुमाकला की मंडली रही प्रथम 


   विदित हो कि जिला बेमेतरा में इन दिनों मानस उत्सव का मेला लगा हुआ है इसी कड़ी में श्री ब्रह्मा देव नवधा सत्संग समिति किसान भवन बेमेतरा द्वारा 4 दिवसीय विराट मानस महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें छ ग के नामचीन भाग्यशाली मंडलियों ने हिस्सा लिया मंडली की सांगीतिक प्रस्तुति से राम भक्त झूम उठे जिसमें प्रथम स्वरांजली मानस मंडली तुमाकला द्वितीय शारदा रानी मानस मंडली सोरिद महासमुंद तृतीय जय मा सरस्वती मानस मंडली आरला सुरगी चतुर्थ श्री राम आदर्श मानस प्रचार समिति कबीर मठ नदिया पंचम अर्चना आदर्श महिला मानस मंडली बड़े करेली छठवां सुर सिंगार मानस मंडली गातापार अभनपुर सप्तम जय नर्मदा मैया महिला मानस मंडली देवरी बंगला अष्टम तुलसी के राम मानस मंडली कपसीडीह मगर लोर नवम जय बजरंग मानस मंडली डॉडेसरा दसवां लव कुश मानस मंडली बोरसी को प्रदान किया गया वही श्रेष्ठ व्याख्या में बाल समाज मानस मंडली चरोदा भिलाई गायन ॐ आदित्य मानस मंडली रिसाली भिलाई तबला सरस्वती मानस मंडली बैजलपुर अनुशासन प्रतिभा बस्तरहीन महिला मानस मंडली हाराडूला कांकेर को प्रदान किया गया कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीपेश साहू जी के साथ जनप्रतिनिधि शामिल हुए अपने उद्बोधन में विधायक जी ने कहा कि मानवता का मिशाल श्री राम चरित मानस में मिलता है प्रभु राम के कर्तव्य पथ से ही आज मानस जन जन के मन में है कार्यक्रम को मा भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने भी संबोधित किया और कहा कि सनातन संस्कृति में माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है जिसका पालन कर प्रभु राम भगवान रूप में जाते है और सारे विश्व का आराध्य है संघ द्वारा गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित 51000 श्री राम चरित मानस ग्रन्थ हर घर तक पहुंचने का संकल्प एवं वितरण का विस्तृत जानकारी मंच के माध्यम से प्रदान किया गया आयोजन का मुख्य यजमान रवेंद्र वर्मा राजकुमारी वर्मा था प्रत्येक दिवस आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का संचालन खिलेश्वरी यदु कल्याणी सेन लोकेंद्र सेन ने किया कार्यक्रम के अध्यक्ष धनेश वर्मा ने बताया कि प्रतिदिवस हजारों की संख्या में भक्त कथा श्रवण पान के लिए पंडाल में पहुंचते थे संध्या कालीन आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया जाता था संयोजन छगन साहू मनोज साहू एवं विष्णु साहू ने किया किया था कार्यक्रम में मनोज रजक रमेश साहू ,लक्की साहू,राजेंद्र रजक,धनेश वर्मा,राधे साहू,मेंघु वर्मा,दीपक मानिकपुरी, बसंत मानिकपुरी,तुलसी रजक,मोनू मानिकपुरी,उमाकांत साहू, प्रियंक वर्मा जैसे युवाओं से सजे समिति की कार्यकलापों का सभी ने सराहना किया संघ की ओर से बिहारी यदु ओम यदु रिझन सेन ओंकार चंद्राकर महेश साहू लता निषाद भरत साहू राजकुमार ताम्रकार राजेंद्र मानिकपुरी गोपी साहू पोषण सिन्हा शिव साहू (पूर्व पार्षद) गजेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के संरक्षक मंगत साहू ने किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads