पूर्व सांसद पी आर खूंटे ने भाजपा सरकार और कांग्रेस को सबक सिखाने मैदान में उतरे - Madhya Stambh

पूर्व सांसद पी आर खूंटे ने भाजपा सरकार और कांग्रेस को सबक सिखाने मैदान में उतरे

 रायपुर मध्य स्तंभ आरके सोनी वरिष्ठ पत्रकार 

 सतनाम भवन पलारी में छत्तीसगढ़ विकास पार्टी का स्थापना दिवस आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

 प्रमुख लोगों में श्री नारायण दास जी, श्री साहदेव रात्रे, उभेराम बरले श्रीमती शांति सोनवानी , डेहराम हिरवानी , इतवारीराम, शिवशंकर, भुनेश्वर मार्कंडेय, प्रेमनारायण, समलिया राम, दिलावर रात्रे, खोरबाहरा रात्रे,के के दुबे, खोरबाहरा वर्मा, नंदलाल कुशवाहा, यशवंत सिन्हा, रामलाल जाट, मानसिंह ठाकुर, भीमसिंह बरिहा, रामलाल बंजारे, लीला बांधे, तुलसी बाई, शांति सोनवानी, प्रिति मनहरे, नैनबती, शांति बाई निराला, वामिन बाई, पी.आर.गायकवाड, पुनीराम धिवर , इश्वर यादव, देवीचरण धिवर, रघु यादव, सुखनंदन जोशी, मोहन चेलक, दानी मनहरे, ओमप्रकाश यादव, श्रवण धिवर, दुर्गा प्रसाद, मूल चंद कुर्रे, शिव यादव, कमलेश जांगड़े, पुनाराम पटेल, श्यामलाल लाल देवांगन, सहित अनेक ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच उप सरपंच, अलग-अलग समाज की प्रतिनिधि साहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विकास पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री पीआर खुंटे ने सभा को संबोधित किया साथ ही साथ नारायण दास जी, गनेशु सोंनवानी डॉक्टर डॉ. डहरिया, विभिन्न समाज के प्रमुखों ने अपना पक्ष रखते हुए छत्तीसगढ़ विकास पार्टी के वोटर पेंशन के मुद्दा को मतदाता के हित में समर्थन किया, उन्होंने कहा की आगामी चुनाव में मतदाता को जो राजनीतिक पार्टी वोटर पेंशन देगा उसी पार्टी को आम मतदाता वोट ट करेेगा बाकी सब को छोड़ देगा।


    *सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विकास पार्टी के अध्यक्ष पूर्व सांसद पी आर खुंटे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो गया लेकिन जिस उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया उसकी पूर्ति भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं रहा है इसलिए नहीं हुई जिसके कारण कांग्रेस भाजपा सरकार के प्रति आम मतदाताओं में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास पार्टी की प्रदेश में सरकार आने पर वोटर पेंशन योजना लागु करेंगे। प्रत्येक मतदाता जो वोट डालेगा उसे 1750 मासिक वोटर पेंशन सम्मान निधि देंगे, इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने महिला सशक्तिकरण योजना लागु करने की गारंटी, 3500 प्रति क्विटल 21 किलो प्रति एकड़ धान खरीदी की गारंटी, पलायान रोकने या रोजगार नहीं मिलने पर 3000 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी, निशुल्क का शिक्षा स्वास्थ्य 5 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा, बिजली 300 यूनिट तक के निशुल्क, पानी सिंचाई सुविधा मुक्त देने की गारंटी, वन उपज को उचित समर्थन मूल्य में खरीदी, एससी एसटी के उत्थान के अलावा ओद्योगिक विकास के लिए बजट में अलग से प्रवधान की गारंटी, आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन, सुरक्षा, विकास, काम,और दाम देने की गारंटी, भूमिहीन आवासहीन व्यक्तियों को जमीन मकान, हर खेत को पानी हर हाथ को कम देने की गारंटी, शहरीकरण के अलावा ग्रामीण विकास गांव गरीब किसान जवान मजदूर आम आदमी को रोटी मकान देने की गारंटी, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से उप मुख्यमंत्री आदिवासी उप मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उप मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति बनाने की गारंटी, शासन प्रशासन संगठन नौकरी रोजगार में छत्तीसगढ़ियों को प्रथम प्राथमिकता देने की गारंटी, राज्य की भौतिक संपदा खनिज संपदा जल जंगल जमीन रूपिया पैसा इत्यादि में नियंत्रण, अतिरिक्त आय के साधन को बढ़ावा देने की गारंटी, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 38 और 39 के अनुसार गरीब को अमीर और अमीर को अमीर बनाने हेतू कार्य योजना लागु करने की गारंटी दी गई।*

   सभा में मुख्य अतिथि को अनेकों लोगों ने स्वागत किया है कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश खुंटे ने किया, सभा में छत्तीसगढ़ विकास पार्टी में शामिल होने के लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ करने की भी मांग की गई, बहुत ही जल्दी ऑनलाइन सदस्यता अभियान प्रारंभ किये जाने की घोषणा किया गया, मतदाता के घर घर शहर गांव चलो अभियान प्रारंभ किया जावेगा‌। वोटर पेंशन मुद्दा को घर घर पहुंचाने की बात कही गई और भारी संख्या में छत्तीसगढ़ विकास पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने की उत्साह लोगों में देखने को मिला। पार्टी कार्यालय पलारी जिला बलौदा बाजार मुख्यालय से ही प्रारंभ किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में लोग सदस्य में भागीदारी करने की संभावना है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads