रायपुर छत्तीसगढ़ राजधानी के प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और महिला पञकार जगत को सम्मानित किया गया - Madhya Stambh

रायपुर छत्तीसगढ़ राजधानी के प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और महिला पञकार जगत को सम्मानित किया गया


 रायपुर प्रेस क्लब में रायपुर उत्तर के विधायक पुरून्दर मिश्रा तथा नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ के मुख्य अतिथि में महिला पञकार जगत को सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक महोदय ने प्रेस क्लब को अपनी सरकार की ओर से अनुदान राशि देकर प्रेस क्लब के विकास कार्यों में अपनी सहृदय का परिचय दिया और आने वाले समय में प्रेस क्लब में सुविधाजनक व्यवस्था करने अपनी सहमति प्रदान किया 

प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ने विधायक और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया दबंग पञकार और आम जनता के प्रिय संदीप शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया इस अवसर पर शहर रायपुर के जाने-माने पत्रकार उपस्थित थे नवभारत के संपादक सी जी दैनिक न्यूज के संपादक के साथ दैनिक छत्तीसगढ़ के संपादक जी उपस्थित थे



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads