आकांक्षा स्कूल में ऑटिज्म दिवस मनाया गया - Madhya Stambh

आकांक्षा स्कूल में ऑटिज्म दिवस मनाया गया


आकांक्षा लॉयन्स इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एण्ड एम्पावरमेंट, रायपुर (छ.ग.) विगत् 31 वर्षों से बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के विकास हेतु सेवारत है। संस्था में लगभग 300 से अधिक बच्चों को विशेष स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी संस्था बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चो के प्रशिक्षण के साथ-साथ मानव संसाधन के शिक्षण प्रशिक्षण हेतु विशेष डी.एड. व विशेष बी.एड. (बौद्धिक दिव्यांगता) संकाय का भी संचालन कर रही है। जिसमें स्पेशल एम.एड. (बौद्धिक अक्षमता) व पी.जी.डी.ई.आई. (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अरली इन्टरवेंशन) कोर्स प्रारंभ करने हेतु प्रक्रिया जारी है।

आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 को आकांक्षा लॉयन्स इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एण्ड एम्पावरमेंट, रायपुर (छ.ग.) द्वारा आटिज्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की डॉयरेक्टर श्रीमती साधना नायक ने ऑटिज्म से संबंधित जानकारी दी कि आटिज्म से ग्रसित बच्चें भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है जिन्हे हमें समाज के मुख्य धारा में जोडने का सतत् प्रयास करना चाहिए इस कार्य के लिए हमारी संस्था निरंतर कार्यरत है।

इस अवसर पर आकांक्षा स्कूल के विशेष बच्चे थेरेपी सेंटर, एवं सेंस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के विशेष बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जैसे डांस, पेंटिंग, पोस्टर, और फैंसी ड्रेस आदि ।

आकांक्षा स्कूल के दो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित संस्थाओ में शिक्षणरत् विशेष विद्यार्थियों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आटिज्म दिवस मनाया गया

विशेष बच्चों के साथ साथ ट्रेनिंग विभाग के डी.एड., बी.एड., सीबीआईडी. के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए। बी.एड. की छात्रा ने कविता के माध्यम से आटिज्म से ग्रसित बच्चों के सामाजिक महत्व को बताया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads