*प्रेस क्लब रायपुर के लायब्रेरी का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह ने किया* - Madhya Stambh

*प्रेस क्लब रायपुर के लायब्रेरी का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह ने किया*

 

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री चरण दास महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुए समारोह में कवि ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि विनोद कुमार शुक्ल तथा भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार उमेश ञिवेदी की उपस्थिति में संपन्न समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला संयुक्त सचिव ञिप्ती सोनी महासचिव वैभव शिव पांडे ने इस समारोह को संपन्न कराया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया बड़ी संख्या में पञकार जगत के साथी उपस्थित थे प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने स्व गोविंद लाल वोरा के जीवन पर प्रकाश डाला और प्रेस क्लब की उत्तरोत्तर वृद्धि पर भी प्रकाश डाला और कहा की महिला पञकारोके अलग कमरे के निर्माण पर भी प्रकाश डाला डाक्टर रमन सिंह के लिए अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया और उनके प्रेस क्लब को दिये सहयोग पर प्रकाश डाला विनोद शुक्ल कवि ने भी समारोह को संबोधित किया भोपाल के पञकार उमेश ञिवेदी ने भी पञकार जगत को संबोधित किया अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला महासचिव वैभव शिव पांडेय ने भी अतिथियों को संबोधित किया साय सरकार के उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा दिये सहयोग एक करोड़ रुपए से प्रेसकक्लब केरेनोवेशन पर भी अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रकाश डाला समारोह में बड़ी संख्या में पञकार जगत के साथी उपस्थित थे दुर्ग विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप वोरा ने अध्यक्षता करके बताया वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री चरण दास महंत के स्वास्थ्य खराब होने पर मुझे जो अध्यक्षता करने का अवसर मिला उसका आभारी रहूंगा


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads