आदिकाल से निवासरत आदिवासी ही हैं इस धरती पर जल– जंगल– जमीन के मूल मालिक
गोंड़वाना समाज सेवा समिति उपक्षेत्र दुगली के तत्वाधान में बाबा बाहर राय प्रांगण दुगली, धमतरी छ.ग. में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाहर राय बाबा की पूजा अर्चना के साथ बाइक रैली से हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर एन ध्रुव ने कहा कि देश में वर्ष 2026 होने जा रहे जनगणना के आधार पर होने वाले परिसीमन में आदिवासी सुरक्षित सीट नगरी सिहावा में भी प्रभाव पड़ सकता है। हमें परिसीमन आयोग को इस क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अधिसूचना के पूर्व अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि शहरों की आबादी घनी है एवं सुदूर अंचल आदिवासी क्षेत्र की आबादी विरल होने के कारण जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होने से आदिवासी क्षेत्र को नुकसान होगा । इसलिए परिसीमन में पांचवी अनुसूची क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति एवं सांस्कृतिक स्थिति को गौर करते हुए परिसीमन हो। जातिगत जनगणना से जनजाति वर्ग के जातिवार जनगणना तो होगी। लेकिन इससे उप वर्गीकरण की भी स्थिति निर्मित हो सकती है । चूंकि समाज अभी भी मुख्य धारा में नहीं जुड़ पाया है इसलिए समाज को भारी नुकसान होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर गुजरातियों को गुजरात, बंगालियों को बंगाल, तमिल को तमिलनाडु ऐसे ही समस्त राज्यों का निर्माण हुआ। लेकिन करोड़ गोड़ी भाषी बोलने वालों को आज तक गोंडवाना राज्य नहीं मिला है। जिसके कारण आदिवासी भाषा, संस्कृति, रीति– रिवाज का संरक्षण संवर्धन नहीं हो पा रहा है। आज भी गोंडवाना राज्य की मांग समाज करते आ रहा है।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनु.ज.जा. शासकीय सेवक संघ छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय सचिव गोंडवाना गोंड महासभा थे।अध्यक्षता मायाराम नागवंशी अध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति उपक्षेत्र दुगली ने किया, विशिष्ट अतिथि शिवचरण नेताम पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज जिला धमतरी, राजेन्द्र ध्रुव जिला सचिव छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी ,संरक्षक बिच्छल सिंह मरकाम, नरसिंह मरकाम संरक्षक, पंचू राम नेताम संरक्षक, श्रीमती कलावती मरकाम जनपद सदस्य नगरी दुगली, रामेश्वर मरकाम सरपंच दुगली, रमेश मण्डावी सरपंच-बांधा, श्रीमती मानकी कुंजाम सरपंच-गुहारनाला,श्रीमती लकेश्वरी सोरी सरपंच-मुनईकेरा,श्रीमती राधिका नेताम,सरपंच-कौहाबाहरा, श्रीमती मोनिका मंडावी,सरपंच कोलियारी, कार्यक्रम संचालक बुधराम नेताम, चिंता राम तुमरेटी,अर्जुन मरकाम,मुकेश मंडावी अध्यक्ष युवा प्रभाग, श्रीमती राजकुमारी सोरी अध्यक्ष महिला प्रभाग सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।