छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर
नयी दिल्ली दिनांक 20 अगस्त 2025 - आज राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और डा उदित राज राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस के के सी और डां नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन असंगठित कामगार कांग्रेस केकेसी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 100 सलाई मशीनों, 150 प्लंबर के लिए मशीनों का वितरण किया गया। कामगार महिलाओं सलाई मशीनों और पुरुषों प्लंबरो टूल किट का वितरण किया गया जिससे वह रोजगार शुरू कर सकें। डॉ नवाब शेख इब्राहिम ने कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन टूल किट वितरण किया गया है राजीव गांधी के जन्मदिन पर वितरण किया गया । महिलाओं और पुरुषों कामगारों को जिस रोज रोजगार कर सकते हैं डॉ नवाब शेख इब्राहिम हमेशा मज़दूरो की मदद करते रहे हैं
राजीव गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में डॉ नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के सी कांग्रेस ने सलाई मशीनों और इलेक्ट्रीशियन को टूल किट वितरण किया
Wednesday, August 20, 2025
Edit
नयी दिल्ली दिनांक 20 अगस्त 2025 - आज राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और डा उदित राज राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस के के सी और डां नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन असंगठित कामगार कांग्रेस केकेसी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 100 सलाई मशीनों, 150 प्लंबर के लिए मशीनों का वितरण किया गया। कामगार महिलाओं सलाई मशीनों और पुरुषों प्लंबरो टूल किट का वितरण किया गया जिससे वह रोजगार शुरू कर सकें। डॉ नवाब शेख इब्राहिम ने कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन टूल किट वितरण किया गया है राजीव गांधी के जन्मदिन पर वितरण किया गया । महिलाओं और पुरुषों कामगारों को जिस रोज रोजगार कर सकते हैं डॉ नवाब शेख इब्राहिम हमेशा मज़दूरो की मदद करते रहे हैं
Previous article
Next article