राजीव गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में डॉ नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के सी कांग्रेस ने सलाई मशीनों और इलेक्ट्रीशियन को टूल किट वितरण किया - Madhya Stambh

राजीव गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में डॉ नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के सी कांग्रेस ने सलाई मशीनों और इलेक्ट्रीशियन को टूल किट वितरण किया

 नयी दिनांक 20 अगस्त 2025 - आज राजीव गांधी श्रमिक समामन समारोह में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और डा उदित राज राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस के के सी और डां नवाब शेख इब्राहिम राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन असंगठित कामगार कांग्रेस केकेसी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम किया इस समारोह के मुख्य अतिथि किशोरी लाल शर्मा सांसद ने भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया आपने विचारों यादों को साझा किया किस प्रकार राजीव गांधी के साथ जनता में जाकर जनता से संवाद स्थापित किया जाता था और अमेठी जनता के विकास योजनाओं के बारे में बताया। इस समारोह पर 100 सलाई मशीनों, 150 प्लंबर के लिए मशीनों का वितरण किया गया। कामगार महिलाओं सलाई मशीनों और पुरुषों प्लंबरो टूल किट का वितरण किया गया जिससे वह रोजगार शुरू कर सकें। डॉ नवाब शेख इब्राहिम ने कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन टूल किट वितरण किया गया है राजीव गांधी के जन्मदिन पर वितरण किया गया । इस अवसर पर किशोरी लाल शर्मा सांसद, अमेठी यूपी और 

देवेन्द्र यादव अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस,

गुरदीप सिंह सप्पल,

सदस्य - सीडब्ल्यूसी और प्रभारी प्रशासन एआईसीसी,

डॉ. उदित राज, अध्यक्ष केकेसी

डॉ. नवाब शेख इब्राहिम 

उपाध्यक्ष के.के.सी सभी नेताओं ने अपने विचार और भाषण दिया। राजीव गांधी की विकास योजनाओं को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बताया । महिलाओं और पुरुषों कामगारों को जिस रोज रोजगार कर सकते हैं डॉ नवाब शेख इब्राहिम हमेशा मज़दूरो की मदद करते रहे हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads